पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण दिव्या यादव का हुआ भ्ब्य स्वागत

-
पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण दिव्या यादव का हुआ भ्ब्य स्वागत
अम्बेडकर नगर |महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल बालिका इंटर कालेज बिहलोल पुर जाफर गंज में यूपी पीसीएस में चयनित दिव्या यादव का स्वागत पूर्व मंत्री एवं अकबर पुर के विधायक राम अचल राजभर एवं विद्यायल के प्रबंधक डॉक्टर अभिषेक सिंह द्वारा किया गया ,दिव्या का चयन लॉ ऑफिसर के पद पर हुआ है ,
अकबर पुर तहसील के नगर पालिका क्षेत्र में स्थित चंद्रलोक कालोनी निवासी दिव्या यादव का चयन यूपी पीसीएस 2023 में लॉ ऑफिसर के पद पर हुआ है , दिव्या इंटर पास करने के बाद पढाई करने इलाहाबाद चली गयी , जहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2015 में बीए एलएलबी किया ,इसके बाद वह इलाहाबाद एवं दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस किया , दिव्या के पिता राजबली बैंक से रिटायर्ड है तो भाई ई ओ के पद पर कार्यरत है , अपनी सफ़लता पर दिव्या यादव ने कहा कि दिशाहीन मेहनत सफलता में विलंब करती है. सही रिसोर्स और सही मेहनत से ही सफलता मिलती है पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने दिव्या यादव की सफलता पर उन्हें बधाई दिया ,सपा के वरिष्ठ नेता एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभिषेक सिंह ने दिव्या यादव की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ,दिव्या यादव जैसे लोग सफल होकर समाज मे लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है ,उन्होंने कहा कि मेहनत से हर मुकाम को पाया जा सकता है ,इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों ने दिव्या को बधाई दिया।