बीआरसी भवन से चोरी मामले में सामान के साथ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-
बीआरसी भवन से चोरी मामले में सामान के साथ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जलालपुर, अंबेडकर नगर। पुलिस के लिए नाक का सवाल बनी बीआरसी भवन में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा चोरी किए गए सामानों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के वाज़िदपुर में स्थित बीआरसी भवन से सटे हुए प्राथमिक विद्यालय के आईसीटी लैब से तीन मॉनिटर, तीन सीपीयू, दो यूपीएस, दो कीबोर्ड, एक माउस, एक एलइडी टीवी की चोरी कर ली गयी थी। घटना जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने जलालपुर कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए घटना के खुलासा करने की मांग की थी। पुलिस के दावे के अनुसार उक्त घटना के आरोपियों को क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मौर्य के निर्देशन और कोतवाल दर्शन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमालपुर चौराहे के पास से तब गिरफ्तार कर लिया जब वह बोलेरों में चोरी का सामान लेकर आ रहे थे। बुधवार की सुबह जमालपुर चौराहे से एक संदिग्ध बोलेरो जिसका नंबर यूपी- 40 जेड,7125 देखा गया जिसे रुकवाकर तलाशी लेते हुए उसमें बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। बोलेरो चालक की पहचान अंबेश कुमार पुत्र जगदंबा निवासी दुधई थाना कटका तथा दूसरे युवक की पहचान अंकित गौतम निवासी दुधई थाना कटका के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों के कब्जे से तीन मॉनिटर, तीन सीपीयू, दो यूपीएस, दो कीबोर्ड, एक माउस, एक एलइडी टीवी, दो मोबाइल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई। जलालपुर कोतवाली की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, रोहित सिंह, जितेंद्र शामिल रहे।