पुलिस अधीक्षक ने किया अड्डा बाजार में पुलिस चौकी का उद्घाटन
लगभग दो दर्जन गांवों को मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत अड्डा बाजार में नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में चौकी सहायक सिद्ध होगी। दोपहर दो बजे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना अपने काफिले के साथ लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अड्डा बाजार पहुंच गए। यहां उन्होंने नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अड्डा चौकी के अंदर लगभग दो दर्जन गाँव आयेंगे पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक हैं। इसीलिए दोनों को ही आपस मे सामंजस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के स्थापित होने के बाद ग्रामवासियों और व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर महिला संबधित अपराधों पर तुरंत संज्ञान लिए जाने हेतु आदेश दिया। साथ ही चौकी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, नौतनवा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, अड्डा बाजार चौकी प्रभारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।