Ayodhya

बालिका अपहरण के मामले में पीड़ित पिता ने मो. सादिक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

  • बालिका अपहरण के मामले में पीड़ित पिता ने मो. सादिक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर | एक 24 वर्षीय बालिका को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
मो० अलीम पुत्र मुमताज अली निवासी -मोहम्मदपुर मुसलमान थाना-हंसवर ने हंसवर थाने में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी की पुत्री सानिया (सानिया) कौसर उम्र लगभग 24 वर्ष के खाता सं0 14808100015295 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हंसवर से दिनांक 8.3.2024 को समय लगभग 10 से 11 बजे पूर्वान्ह कुल 10300 रु उक्त खाते से कट गया तब प्रार्थी की पुत्री दूसरे दिन दिनांक 9.3.2024 को समय लगभग 10 बजे पूर्वान्ह अपनी माता आमिना खातून के साथ हंसवर बाजार आयी और जनसेवा केन्द्र से शेष धनराशि अपने खाते से अपनी माँ के खाते में ट्रांसफर करवायी तथा बाजार में कुछ सामानों की खरीददारी करने के पश्चात अपनी माँ से बोली कि आप यहीं पर कुछ समय के लिये ठहरिये मैं अभी पानी पी कर आ रही हूँ उसकी माता वहीं पर खड़ी घण्टों इन्तजार करती रही किन्तु प्रार्थी की पुत्री सानिया कौसर लौटकर वापस नहीं आयी उसके बाद उसकी माता थक-हारकर घर पर फोन की तब प्रार्थी और उसके घर वाले जरिये फोन सभी रिश्तेदार एंव सगे सम्बन्धियों से काफी पता किया किन्तु उसका पता अभी तक नहीं चल सका इसके पूर्व कई महीनों से प्रार्थी के पड़ोसी के रिश्तेदार मो० सादिक पुत्र मंगरु उर्फ जैनुद्दीन निवासी ग्राम बलुआ थाना कोतवाली टाण्डा से बात-चीत एंव मोबाइल फोन पर सन्देश (मैसेज) होता था और प्रार्थी के घर के इर्द-गिर्द आया-जाया करता था और प्रार्थी की पुत्री सानिया कौसर के मोबाइल नम्बर- 9648577948 पर बात किसी अज्ञात नम्बर से बात-चीत भी करता था जिससे प्रार्थी को यह सन्देह है कि मो० सादिक पुत्र मंगरु उर्फ जैनुद्दीन प्रार्थी के पुत्री को बहला- फुसला कर कहीं भगा ले गया है जिससे कोई अप्रिय घटना होने की आशंका है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!