महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

-
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
जलालपुर, अम्बेडकर नगर।नेशनल एकेडमी ऑफ़ रुडसेटी बेंगलुरु के निर्देशानुसार समावेशन को प्रेरित करें की थीम के तहत महिला दिवस उत्सव मनाने की कड़ी में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रशिक्षित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।बड़ौदा आरसेटी के भियांव ब्लॉक में चल रहे जनरल ईडीपी बैच में वन ब्लॉक वन उत्पाद के तहत 35 महिला प्रशिक्षुओं को भरुआ मिर्च उत्पाद का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डी सी एन आर एल एम श्री भूपेन्द्र सिंह, बी.डी.ओ. सुश्री अंजलि भारतीय उपस्थित रही।अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सफल महिला उद्यमी सुनैना ने सभी प्रशिक्षुओं को व्यवसाय की बारीकियों के बारे में बताया एवम उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर आरसेटी निदेशक श्री राजेश कुमार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवम जनरल ई.डी.पी. प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय सलाहकार रमाकान्त सिंह, फैकल्टी प्रिया सिंह, कार्यालय सहायक शिवेंद्र सिंह मौजूद रहे।