चोरी की घटनाओं में मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस

-
चोरी की घटनाओं में मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस
जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है। महिला अधिकारी अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली की चक्कर लगा रही है। चार दिन पहले बीआरसी भवन में स्थापित आईसीटी कक्ष में हुई लाखो रुपए की चोरी हुई थी। तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने की कौन कहे मुकदमा ही दर्ज करने को तैयार नहीं है। विदित हो कि बीते 28 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर (बीआरसी भवन) में अतिरिक्त कक्ष में स्थापित आईटीसी कंप्यूटर सेंटर में रखा गया कंप्यूटर हार्ड डिस्क समेत अन्य लाखां रुपए का सामान अज्ञात चोर दरवाजा का ताला काटकर किसी वाहन पर लादकर आसानी से फरार हो गए थे।यह चोरी उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी रात गस्त पर रहते है और पिकेट पर पुलिस तैनात रहती है। घटना की सुबह कोतवाली पहुंच खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी थी। चार दिन बाद मुकदमा दर्ज नही होने के चलते शनिवार दोपहर को खंड शिक्षा अधिकारी कोतवाल से मिलने पहुंची किंतु घंटो इंतजार के बाद मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने मोबाइल पर कोतवाल से बात कर वापस लौटने को विवश हो गई। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।