Ayodhya

अकीदतमंद के साथ मुस्लिम समुदाय ने मनाया शब-ए-बरात त्योहार

अकीदतमंद के साथ मुस्लिम समुदाय ने मनाया शब-ए-बरात त्योहार

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शब-ए-बरात का त्योहार अकीदत व एहतेशाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान व दरगाहों एवं मस्जिदों में पूरी रात्रि इबादत कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। शाम होते ही लोगों का परिवार के साथ कब्रिस्तान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया दिवंगतो को याद कर उनकी आंखें नम हो गईं। नगर स्थित रौज-ए-हजरत कासिम,रुहाबाद, उस्मानपुर, जाफराबाद,नगपुर, मालीपुर, आदि कब्रिस्तानों में अकीदतमंदों ने पूर्वजों की कब्रों पर कुरान की तिलावत कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। वहीं शिया समुदाय के लोगों ने 12 वे इमाम के जन्म दिवस पर पटाखे छोड खुशियां मनाई। शब-ए-बरात के अवसर पर घरों में बनने वाले हलुआ का बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया। जाफराबाद स्थित मरहूम हॉजी अमजद सेठ के इमाम बाड़े में रात्रि को जश्न-ए-कायम का आयोजन किया गया। दर्जनों स्थानीय शायरों ने कलाम पेश कर इमाम-ए-जमाना के जन्मदिन की खुशियां मनाई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!