Ayodhya

अंबेडकर मूर्ति से वाजिदपुर मार्ग पर भरे पानी से राहगीर हो रहे परेशान

  • अंबेडकर मूर्ति से वाजिदपुर मार्ग पर भरे पानी से राहगीर हो रहे परेशान

जलालपुर।अंबेडकरनगर।अकबरपुर मुख्य मार्ग स्थित अंबेडकर मूर्ति के बगल से वाजिदपुर जाने वाले मार्ग पर आना-जाना एक चुनौती बन गया है। अंबेडकर मूर्ति के बगल डी डी अकादमी के सामने जमा कीचड़ और भरा पानी राहगीरों के लिए समस्या बन गई है। इसी मार्ग से बहेरतरवा ,वाजिदपुर देहात के सैकड़ो राहगीरो के आने जाने का एक मुख्य मार्ग है। विद्यालय के सामने जमा कीचड़ के बीच से ही बच्चे महिलाएं व अभिभावक निकलने को मजबूर है। सड़क तथा नाली के निर्माण नहीं होने से घरों से निकल रहा पानी इसी सड़क पर जमा हो रहा है। वाहनों के लगातार आवागमन और ट्रैक्टर ट्राली से ढोई जा रही मिट्टी इसे कीचड़ युक्त मार्ग बना दिया है। अबिभावक मंजुल तिवारी,किरण गुप्ता स्थानीय निवासी महावीर निषाद,पंकज कुमार, नासिर अली इसी रास्ते से प्रतिदिन मजदूरी के लिए पैदल आते है।दिनेश कुमार, प्रवीण राजू, आफाक आदि ने बताया कि इसकी शिकायत सभासद से की गई थी। किंतु अभी तक कीचड़ और जमा पानी से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। ईओ यदुनाथ ने बताया कि जल्द ही इस सड़क और नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!