पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार पति घायल, पत्नी की मौत

जलालपुर।अंबेडकरनगर। साइकिल से पति के साथ दवा लेने जा रही पत्नी की पिकअप की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद मृत्यु घोषित कर दिया वही पति की हालत ज्यादा नाजुक होते देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घटना जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर सुरहुरपुर रोड स्थित मलूकपुर गांव के निकट की है कि गांव निवासी राममिलन विश्वकर्मा अपने 65 वर्षीय पत्नी सीता देवी को लेकर सुरहुरपुर दवा लेने जा रहे थे की सुरहुरपुर की तरफ किराने का सामान लादकर आ रही पिकप की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया गया.
जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद सीता देवी को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं पर गंभीर रूप से घायल राम मिलन विश्वकर्मा को की हालत ज्यादा नाजुक होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया दूसरी तरफ पिकअप चालक घटना के बाद फरार होने में सफल रहा.
पुलिस ने पिकप को अपने अभी रक्षा में ले लिया है तथा मृतक सीता देवी के शव को अभीरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों द्वारा मृतक सीता देवी का अंतिम संस्कार टांडा के महादेव घाट पर किया गया प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव ने बताया कि पिकअप को अभी रक्षा में लिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है