Ayodhya

किछौछा दरगाह में जियारत करने आई बालिका के अपहर्ता पर एफआईआर

  • किछौछा दरगाह में जियारत करने आई बालिका के अपहर्ता पर एफआईआर

टांडा,अम्बेडकरनगर। 20 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुस्ताक पुत्र मो. मुख्तार ग्राम विशुनपुरा थाना चौबेपुर जिला बनारस ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी दरगाह नई बस्ती में पिछले एक साल से जायरीन बन कर रह रहे है। प्रार्थी के साथ में उसका परिवार भी रहता है जिसमे प्रार्थी की पत्नी एव पुत्री रानी (उम्र लगभग 20 वर्ष) रहते है। प्रार्थी के घर गैस के डिलेवरी देने के लिए एक लड़का आता है जो कि प्रार्थी के पुत्री को अपने झूठे वादों में फसाकर बहला फुसलाकर बीते दिनों रात्रि लगभग 1 बजे भगा ले गया है। प्रार्थी के काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि वह लड़का अनमोल गुप्ता पुत्र जगलाल गुप्ता ग्राम भिदूण थाना बसखारी के अन्तर्गत निवासी है परन्तु घर जाने पर पता चला कि वह लड़की लेकर घर पर भी नहीं गया है घर वाले भी तलास कर रहे है परन्तु कुछ पता नहीं चला सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!