बालिका के साथ हरकत करने के विरोध पर दबंगों ने परिजनो को पीटा

-
बालिका के साथ हरकत करने के विरोध पर दबंगों ने परिजनो को पीटा
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध को लेकर दबंगो ने परिवार जनो की पिटाई कर दी। बालिका की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी मनभावती पत्नी पप्पू निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर ठिकवा बलया जगदीशपुर की स्थाई निवासनी है। बीते दिनों रात लगभग 8 बजे विपक्षी लवकुश पुत्र फिरतू निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर ठिकवा मेरे घर पर आया मेरी पुत्री ममता राजभर के साथ छेड़खानी करने लगा मेरी पुत्री ममता राजभर द्वारा विरोध व हल्ला गुहार किया गया तब मेरी छोटी पुत्री मांसी व मैं पहुच गयी हम लोगो द्वारा जब मना किया गया तब फिरतू पुत्र कोदई, संगीता पुत्री फिरतू शीतल पत्नी लवकुश भी आ गये तब सभी लोगो ने मिलकर हम तीनो लोगो को काफी मारा पीटा, व गाली गुप्ता दिया हल्ला गुहार मचाने पर गाँव के लोगो को आता देख चारो लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।