खरीदी भूमि के कब्जे को लेकर बैनामेदार परेशान, राजनैतिक दबाव में फरियाद नहीं सुन रहे अफसर

-
खरीदी भूमि के कब्जे को लेकर बैनामेदार परेशान, राजनैतिक दबाव में फरियाद नहीं सुन रहे अफसर
अंबेडकरनगर। पैसा देकर खरीदी गई भूमि की दाखिल खारिज होने के बाद भी एक बैनामेदार कब्जे के लिए भटक रहा है। थाने से लेकर तहसील और अन्य उच्चाधिकारियों की चौखट नाप कर बैनामेदार थक चुका है। उनका आरोप है कि राजनैतिक दबाव में अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।
मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के दुलहूपुर गांव का है। जहां के निवासी बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी रमेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का कहना है कि उन्होंने गांव स्थित गाटा संख्या 1371 के एक हिस्सेदार राजेश सिंह से 2009 में बैनामा लिया था। जिसकी दाखिल खारिज 27 फरवरी 2021 को हो चुकी है। इसके पूर्व विक्रेता राजेश सिंह की मौत भी हो चुकी है। अब उनके अन्य भाई उन्हें कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। बैनामेदार का आरोप है कि दस्तावेज में दर्शायी गई चौहद्दी के अनुसार चिन्हित भूखंड पर उन्हें कब्जा नहीं लेने दिया जा रहा है। उनका आरोप यह भी है की राजनैतिक दबाव में तहसील प्रशासन उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है। अब शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री दरबार में प्रस्तुत होकर अपनी व्यथा सुनाएंगे।