Ayodhya

धोबी समाज की जमीन कब्जा करने की फिराक में भूमाफिया, पुलिस से कार्यवाही की मांग

  • धोबी समाज की जमीन कब्जा करने की फिराक में भूमाफिया, पुलिस से कार्यवाही की मांग

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। नेहरू नगर मोहल्ले के धोबी समाज के लोगां ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि धोबी समाज लगभग सैकड़ों साल से यहां निवास कर रहा है और अपनी रोजी रोटी कपड़ा धोकर बिछावट पर सुखाकर जीवन यापन चला रहा है। बीते दिनों दोपहर को उपरोक्त भूमाफियों द्वारा धोबी समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए आए थे। जो कि धोबी समाज के पूर्वज ध्रुव कुमार जायसवाल के विरूद्ध एक मुकदमा 1968 में हुआ था जिसका निर्णय 1980 के पास एक समझौते से निकला जिसमें कोर्ट में समझौता हुआ कि टाण्डा से बसखारी वाली सड़क के किनारे दोनों तरफ 60 फीट जमीन पुत्र कुमार जायसवाल किसी को भी बेच सकते है इसमें घोची समाज को किसी प्रकार से कोई आपत्ति नहीं होगी शेष जमीन दोनों तरफ पर धोबी समाज का रहेगा वे अपना कपड़ा धोकर सुखाएं या अन्य कार्य करें इसमे ध्रुव कुमार को कोई दिक्कत नहीं होगी। धोबी समाज का इस विछावट की जमीन पर कब्जा मुकदमा से पहले मुकदमा के दौरान और मुकदमा के बाद हमेशा कब्जा धोबी समाज का रहा है मोहल्ले के लोगां ने कार्यवाही की मांग की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!