व्यवसाय के नाम पर ससुर से 25 लाख लेने के बावजूद दामाद ने बेटी को घर से निकाला

-
व्यवसाय के नाम पर ससुर से 25 लाख लेने के बावजूद दामाद ने बेटी को घर से निकाला
-
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ससुरालीजनों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। व्यवसाय के नाम पर ससुर द्वारा 25 लाख रुपए लेने के बावजूद भी युवक ने दूसरी शादी करते हुए पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया गया जिस पर पीड़ित पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा कला निवासी मोहन की पुत्री का है। पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 28 नवम्बर 2010 को अंगद चौधरी निवासी कादिरपुर गांधीनगर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर से हुआ था। विवाह के पश्चात उन दोनों के पुत्री भी हुई जिसकी उम्र अभी 12 वर्ष है। पीड़िता के पिता द्वारा दामाद अंगद चौधरी को विभिन्न बैंक अकाउंटों में 20 लाख रुपए तथा 5 लाख रूपये नगद व्यवसाय शुरू करने के नाम पर दिया गया था। अंगद चौधरी द्वारा कोई व्यवसाय न शुरू करते हुए इन रूपयों को खर्च कर दिया गया तथा बीते वर्ष 2023 में पुनः रुपयो की मांग की गई। ससुर द्वारा असमर्थता जताने पर नाराज अंगद चौधरी के पिता राम चंदर चौधरी ने अपनी पुत्र वधु की अनुपस्थिति में पुत्र अंगद चौधरी का दूसरा विवाह तय कर दिया। दूसरे विवाह हेतु कोतवाली जलालपुर के ग्राम अरई निवासी राम लखन की पुत्री से बीते 5 नवम्बर को सगाई भी करवा दी गयी। सगाई के दो दिन बाद जानकारी मिलने पर पीड़िता द्वारा ऐसा न करने की मिन्नतें की गई जिस पर ससुरालीजनों द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की गई तथा उसके गहने, मोबाइल फोन आदि छीनते हुए उसे उसके पिता के गांव के पास नेवादा बाजार में लाकर छोड़ दिया गया। किसी प्रकार घर पहुंच कर पीड़िता द्वारा अपने पिता को सारी बात बताई गई। पिता द्वारा अन्य रिश्तेदारों की मदद से पीड़िता की ससुराल जाकर मामले को संभालने का प्रयास किया गया किंतु ससुराली जनों द्वारा यह स्वीकार नहीं किया गया। जिस पर घटना से आहत पीड़िता द्वारा पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।