सड़क हादसे में कार सवार पिता की मौत,बेटा अस्पताल में भर्ती

-
सड़क हादसे में कार सवार पिता की मौत,बेटा अस्पताल में भर्ती
जलालपुर,अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे कार सवार पिता पुत्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय रीजर्व पुलिस लाइन को जा रहे कोतवाल दर्शन यादव समेत थाने के अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर बचाव कार्य करते हुए घायलों को समय रहते एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय अवकाश प्राप्त निरीक्षक की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सैदपुर भियांव निवासी सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक पारसनाथ अपने शिक्षक पुत्र रंजीत के साथ इलाज करवा कर जिला मुख्यालय अकबरपुर से लौट रहे थे। हजपुरा चौराहे के निकट लोहिया पुल के पास पहुंचने पर बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना की वजह से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उसी समय दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण हेतु जिला मुख्यालय जा रहे कोतवाली जलालपुर प्रभारी दर्शन यादव, हेड कांस्टेबल नीलेश तथा कांस्टेबल वैभव व अरुण तथा सम्मनपुर थाने के अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर लगी भारी भीड़ को हटाते हुए दुर्घटना ग्रस्त कार में फंसे घायलों को निकलवा कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया गया। जिला अस्पताल से प्राप्त सूचना के अनुसार भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पारसनाथ की मृत्यु हो गयी है जब कि पुत्र रंजीत का इलाज जारी है।