यम चेरिटेबल ट्रस्ट का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

-
यम चेरिटेबल ट्रस्ट का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा अंतर्गत यम चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सूरापुर बाजार में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर कैम्प का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह ने नेत्र शिविर के दौरान आए हुए मरीजों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था ने बहुत ही सराहनीय कार्य शुरू किया है जो जरूरत मंद को बहुत लाभ मिलेगा उसी दौरान निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। यम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ टीसीआई सेंटर गोमती नगर डॉक्टर संजय कुमार पांडेय के द्वारा आधुनिक मशीन से कंप्यूटर द्वारा आंखों का टेस्ट कर कई दर्जन जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क आंखों की जांच किया गया। चेरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक गरीब जनता तक 21000 जरूरत मंद लोगों तक निःशुल्क चश्मा वितरण करने का लक्ष्य रखा है जिससे तमाम गरीब असहाय लोगों की मदद हो सके निःशुल्क कैम्प की जानकारी होते ही गांव के आस पास के लोग कैंप में पहुंचे कैम्प के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष मो,असगर मुन्ना भाई ने बताया हमारे कैंप में लखनऊ के टीसीआई सेंटर के डॉक्टर द्वारा जांच कराई गई जिसको चश्मे की थी उन्हें चश्मा दिया गया वहीं कुछ लोगों को फ्री आई ड्रॉप्स भी दिए गए जिनकों दवा की जरूरत ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से लखनऊ में फ्री कराने की भी व्यवस्था है। गरीबों के हितों के लिए हमारे ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण जारी रहेगा। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दिया और डॉक्टर संजय पांडेय और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अरशद भाई,आशा साई फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा सिंह,समाज सेवी वकार शबीह अब्बास, अक्कन, जाहिद अब्बास, परवेज, शादाब, अरमान, सतीराम पासवान, गुलरेज, लख्ते हसनैन आदि लोग मौजूद रहे।