CrimeLocal

दो नाबालिग लडकियो को 3 दिन बंधक बनाकर बलात्कार मामले में लकीर पीट रही है जलालपुर पुलिस

जलालपुर, अंबेडकर नगर। दो नाबालिग लडकियो को तीन दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार किए जाने के मामले में पुलिस अभी तक लकीर पीट रही है लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।बताते चलें जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग दलित लडकियी चार फरवरी को बाग में लकड़ी तोड़ने गई थी तभी गांव के दो युवकों द्वारा उनका अपहरण कर 3 दिन तक बंधक बनाते हुए बलात्कार किया गया किसी तरीके से यह दोनों लडकिया बंधक बनाए गए स्थान से भागने में कामयाब रही और सारी घटनाओं की जानकारी अपने परिजनों को बतायी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट, एससी /एसटी बलात्कार सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए लडकियो का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है तभी से दोनों आरोपी हिमांशु पुत्र अखिलेश और लल्लू पुत्र बिहारी फरार चल रहे लेकिन पुलिस अभी तक इन आरोपियों को ढूंढने में नाकाम रही है । कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाएंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

Check Also
Close
error: Content is protected !!