Ayodhya

आजीवन अविवाहित रहकर बहन ने लिया भाई की सेवा का संकल्प

  • आजीवन अविवाहित रहकर बहन ने लिया भाई की सेवा का संकल्प

अम्बेडकरनगर।तहसील जलालपुर क्षेत्र के हजपुरा गांव की निवासिनी तहसीन फातिमा ने आजीवन अविवाहित रहकर अपने विकलांग भाई कमर अब्बास की सेवा का संकल्प ले लिया है। तहसीन फातिमा दो बहन व दो भाई हैं। जिसमें बड़ा भाई अपना परिवार लेकर अलग रहता है और छोटी बहन हसीन फातिमा की शादी हो चुकी है और वह अपने घर पर रहती है।कमर अब्बास हाथ व पैर से पूरी तरह से विकलांग है। उसकी देखभाल करने के साथ ही तहसीन बाजार से लेकर रिश्तेदारों को भी देख रही है। पिता मोहिबुल हसन की मृत्यु वर्ष 2003 में हों गई और मां भी 2012 में अल्लाह को प्यारी हो गई। हालांकि, रिश्तेदारों व गांव वालों ने तहसीन से कई बार शादी कर घर बसा लेने की सलाह दी, लेकिन तहसीन का एक ही जवाब रहा है कि वह अपने विकलांग भाई को छोड़कर कहीं भी नहीं जाएगी और यही रहकर अपने विकलांग भाई की आजीवन सेवा करती रहेगी। तहसीन ने बताया कि उसके भाई कमर अब्बास को कालोनी मिली थी, जिसका निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है, लेकिन पट्टीदारों की दखलंदाजी से दो साल से छत नसीब नहीं हुआ। झोपड़ी में जीवन यापन कर रही तहसीन ने बताया कि उसके भाई कमर अब्बास के नाम पर मात्र नौ विस्वा जमीन थी लेकिन वह भी रेहन पर है, क्योंकि जब मकान बन रहा था तो उसी समय एक लकड़ी की बल्ली उसके भाई के ऊपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और गरीबी के कारण उसके इलाज के लिए खेत रेहन रखना पड़ा। बताया कि उसके पिता दो भाई थे जिनके नाम से बम्बई में बहुत पुरानी पान की दुकान थी, पट्टीदार ने धोखे से उस दुकान को अपने नाम करा लिया। बताया कि उसके भाई से धोखे से अदालत को गुमराह कर उसकी कुछ जमीन को भी बैनामा करा लिया। तहसीन ने बताया कि अलम व ताजिया वाले रास्ते पर भी विपक्षी ने कब्जा कर रखा है, जिससे आवागमन बंद होने के साथ ही नालियां चोक में हैं और पूरा पानी इधर उधर फैला हुआ है।कमर अब्बास को पूर्व में विकलांग पेंशन मिलती थी लेकिन अब वह भी नहीं मिल रही है। उसके भाई को ट्राई साइकिल भी नहीं मिली है, जिससे उसे काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।तहसीन ने बताया कि उसने जिले के उच्चाधिकारियों से अनेकों बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अब तहसीन फातिमा की हर तरफ से मदद की उम्मीद टूट गई है और वह अब सिर्फ अल्लाह के सहारे ही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!