अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही सर्किल की पुलिस

-
अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही सर्किल की पुलिस
जलालपुर।अंबेडकरनगर। अवैध शराब बिक्री पर पुलिस नकल कसने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस सर्किल के अलग-अलग थाना में लगातार दर्ज किए जा रहे आबकारी एक्ट के मुकदमे अवैध शराब बिक्री के पोल खोल रहे है। ताजा घटना कटका थाना के अजमलपुर पुलिया के पास की है जहां कटका पुलिस और आबकारी टीम ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। विदित हो कि जलालपुर पुलिस सर्किल में कुल चार थाना है।सभी थाना में प्रति माह तीन से चार लोगो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर रही है। बीते दिवस कटका थाना के उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह सिपाही प्रवीण कुमार आबकारी सिपाही राहुल कुमार सिंह शाहनवाज अली को मुखबिर ने सूचना दिया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास अजमलपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति हाथ में शराब लेकर खड़ा है जो कहीं बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक भपेंद्र सिंह समेत अन्य ने विश्वास कर जब अजमलपुर पुलिया के पास पहुंचे वहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ में 10 लीटर पिपिया में अवैध शराब बरामद किया गया। उसकी पहचान न्योतारा के बालचंद पुत्र कुबेर राजभर के रूप में की गई। उप निरीक्षक भपेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी बालचंद के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।