Maharajganj

नौतनवां ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस.

  • नौतनवां ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस.
  • ब्लाक मुख्यालय व विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज में ब्लाक प्रमुख ने किया ध्वजारोहण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

नौतनवां ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडा रोहण कर लोगों को शुभकामनाएं दी गई।
नौतनवां के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर तथा विश्वम्भर नाथ जनता इंटरमीडिएट कालेज रतनपुर में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने झंडा फहराया। साथ ही मां सरस्वती सहित देश के अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड के सौजन्य से उत्साह पूर्वक प्रभात फेरी निकाली गई । प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में बीआरसी पर बीईओ चंद्रभूषण पाण्डेय,रतनपुर सीएचसी पर प्रभारी डाक्टर राकेश सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने किया ध्वजारोहण:

तो वहीं गांव के पंचायत भवन पर निपनियां के प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान, भगवानपुर में गणेश मद्धेशिया, रेहरा में अनिल कुमार, महदेईया में उमेश यादव, सेखुआनी में जितेंद्र वर्मा, सेवतरी में भोला यादव, लुठहवा में बैजनाथ यादव जमुहानी में कांग्रेस यादव, श्याम काट में वशिष्ठ कांदू, हनुमानगढिया में रामफल साहनी ने ध्वजारोहण किया।

विभिन्न थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीयों ने किया ध्वजारोहण :

इसी प्रकार परसामलिक थानें पर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार, बरगदवां में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह, सेवतरी चौकी पर ओम जीत पटेल, भगवानपुर चौकी इंचार्ज अरूण कुमार ने चौकी पर झंडा रोहण किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित:

इस विशेष मौके पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

विभिन्न विभागों के कर्मचारी रहें उपस्थित:

इस अवसर पर ब्लाक, बीआरसी, सीएचसी के समस्त कर्मचारी एवं विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक हरि प्रसाद पाण्डेय, नर्वदा मिश्र, सुभाष त्रिपाठी तथा विद्यालय में कार्यरत सुधीर शर्मा, प्रभाकर मिश्र,आलोक त्रिपाठी , राममणि शुक्ल ,रवि कुमार ,एएनओ करुणेश त्रिपाठी समेत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!