बरगदवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बार्डर पर पेट्रोलिंग कर कराया सुरक्षा का एहसास.

-
बरगदवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बार्डर पर पेट्रोलिंग कर कराया सुरक्षा का एहसास.
-
22 जनवरी व 26 जनवरी के दृष्टिगत सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड पर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)
बरगदवां थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह व बरगदवां बीओपी इन्स्पेक्टर योगेन्द्र नाथ सिंह की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गस्त कर अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है। भारत नेपाल सीमा से इधर-उधर आने जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी किया जा रहा है। सीमा पार आने जाने वाले लोगों की आईकार्ड का गहनता से जांच किया जा रहा है। बरगदवां थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
संबंधित पुलिसकर्मी रहें उपस्थित:
इस मौके पर संयुक्त टीम में हेड कांस्टेबल सत्यपाल यादव, कांस्टेबल पवन कुमार, सुनील कुमार,एसआईं केटी लेप्चा, कांस्टेबल गणेश सिंह,मनिकांत, पप्पू कुमार आदि मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.