Maharajganj

एक्स-रे कक्ष में लगा ताला, भटक रहें जरूरतमंद.

  • एक्स-रे कक्ष में लगा ताला, भटक रहें जरूरतमंद.
  • लक्ष्मीपुर सीएचसी में है दो एक्स-रे टेक्नीशियन फिर भी गायब.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

एक तरफ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए दिन पर दिन अस्पतालों को बेहतर बना रही है। जिससे ज़रूरतमंदों को भटकना न पड़े तो वही लक्ष्मीपुर सीएचसी का एक्सरे कक्ष बंद करके जिम्मेदार नदारद है। एक्स-रे के लिए दो टैक्निशियन तैनात होने के बावजूद आये दिन मरीजों को बिना एक्स-रे के लौटना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर में आये दिन स्वास्थ्यकर्मियों के बिना बताये गायब होना व साहब के रहमों करम पर बिना आये हस्ताक्षर होना आम बात है। वहीं सेटिंग के खेल में आये दिन स्वास्थ्यकर्मी बिना ड्यूटी के तनख्वाह उठा रहें हैं। इस तरह लगभग आधा दर्जन कर्मचारी शामिल हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आए दिन सवालों में है। मंगलवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचे लक्ष्मीपुर बाजार निवासी चारू चन्द ने बताया कि चिकित्सक द्वारा एक्सरे के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन एक्सरे कक्ष में ताला लगने के कारण सभी मरीज भटक रहे थें।

मरीजों ने बयां किया अपना दर्द:

मरीजों द्वारा बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अस्पताल से नहीं मिल रहा है। हम लोगों को सांस की कठिनाई होने पर लक्ष्मीपुर अस्पताल में डाक्टर को दिखाने आए थे।

पीड़ित ने संबंधित अधिकारियों से की शिकायत:

पीड़ित चारू चन्द ने इसकी शिकायत सीएमओ व एसीएमओ राकेश कुमार से की है।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक:

इस संदर्भ में अधीक्षक डॉ. विपिन शुक्ल ने बताया कि दोनों कर्मचारी छुट्टी पर है। एक ही दिन दोनों को सीएल देना स्वास्थ्य विभाग पर अनेकों सवाल खड़ा कर रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!