Maharajganj

प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा में उमड़ें हज़ारों की संख्या में रामभक्त।

  • प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा में उमड़ें हज़ारों की संख्या में रामभक्त।
  • 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाये : प्रांत प्रचारक,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

महराजगंज l श्री राम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत पी०जी० कॉलेज खेल परिसर से हुई। इस भव्य शोभा यात्रा में गायत्री परिवार,जय गुरुदेव परिवार ,निरंकारी समाज,किन्नर समाज ,अन्य हिन्दू समाज हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहा।
सर्वप्रथम 1001 कलश का पूजन प्रांत प्रचारक सुभाष के उपस्थिति में संपन्न हुई , उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हम सभी के जीवन में 550 वर्षों के संघर्ष के बाद आया है। उन्होंने 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत संकर्षण रामानुज दास महाराज, मठाधीश बड़हरा मठ ने किया।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह संपूर्ण हिंदू समाज के लिए हर्ष का विषय है, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श पर चलकर हम सभी को राम राज्य की स्थापना करनी है और पुनः भारत को विश्व गुरु बनाना है।

50 हजार से अधिक हिंदू परिवारों में पूजित अक्षत व निमंत्रण पर दिया गया: शिवचरण,

अभियान प्रमुख शिवचरण ने बताया कि 1 जनवरी से जिले में पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य जोरों-शोरों से हो रहा है, अब तक कुल पचास हजार से ज्यादा हिंदू परिवारों तक पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है।

अनेकों राम भक्त रहें उपस्थित:

इस भव्य शोभायात्रा में जिला प्रचारक ऋषि, जिला संघ चालक रमाशंकर, जिला कार्यवाहक खूब लाल, सह जिला कार्यवाहक अनिल, नगर प्रचारक हिमांशु दुर्गेश सिंह, विमल पांडेय, आलोक, दीपक, रामचंद्र, योगेंद्र, रुपेश आदित्य रंजीत, नीरज आकाश गुप्ता, शेषमणि , सूरज, अरविंद, निलेश, डॉ आशीष , हृदेश गौरव, डा.शान्ति शरण मिश्र प्रभारी मंत्री दयाशंकर “दयालु” जयमंगल कन्नौजिया, ज्ञानेंद्र सिंह , प्रेम सागर पटेल, संतोष पांडे वेद प्रकाश शुक्ला, आनंद शंकर वर्मा, विवेक गुप्ता, कृष्ण गोपाल जायसवाल, आशुतोष, उमेश चंद्र आदि राम भक्त उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!