सभी वर्गों को भाजपा सरकार की संचालित योजनाओं का मिल रहा है लाभ-शत्रुघ्न सोनी

-
सभी वर्गों को भाजपा सरकार की संचालित योजनाओं का मिल रहा है लाभ-शत्रुघ्न सोनी
जलालपुर, अंबेडकर नगर। भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा जलालपुर ब्लॉक के टिकरी ग्रामसभा में पहुंची। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी उपस्थित रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है । इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आज बिना जाति, धर्म के भेदभाव के बिना अपनी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचा रही है। सरकार ने गैस कनेक्शन, राशन वितरण,किसान सम्मन निधि आदि लाभ देने का कार्य किया है । जो पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया । आज देश विकसित हो रहा है आने वाले समय में जल्द ही भारत गुरु राष्ट्र बन जाएगा। कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के तहत त्रिभुवन ,रामकिशन मनरेगा के तहत अंगद व रामानंद आवास योजना के तहत लेखई, लक्ष्मण, मुकेश तथा उज्ज्वला योजना के तहत रंजना व पुष्पा देवी को प्रमाण पत्र दिया गया । इस मौके पर पार्टी संयोजक एसपी सिंह ,एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ,रणविजय सिंह, शिव देवी, पवन कुमार प्रजापति ,सुमेत तमाम लोग मौजूद रहे।