जल जीवन मिशन के तहत:जल ज्ञान यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना.

-
जल जीवन मिशन के तहत:जल ज्ञान यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना.
-
विभिन्न स्कूलों के 108 बच्चों को भेजा जा रहा जल जीवन मिशन पर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
महराजगंज। जल जीवन मिशन के तहत जल ज्ञान यात्रा को आज मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन के तहत महराजगंज जनपद के करीब 108 स्कूली बच्चों को जल ज्ञान यात्रा पर भेजा जा रहा है। इस जल ज्ञान यात्रा के बारे में बतातें हुए सीडीओ ने कहा कि जल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जल को कैसे बचाया जाए और कैसे उसे संरक्षित किया जाए इसको लेकर जल जीवन मिशन के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यक्रमों के तहत आज स्कूल के बच्चों को महराजगंज जिले में चल रही जल जीवन मिशन के तहत महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा की जल को संरक्षित करने के लिए सरकार क्या क्या कार्य कर रही है और बच्चों को जल के संरक्षण को लेकर क्या कुछ करना चाहिए। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देश के दौरान “जल ज्ञान यात्रा का आयोजन बच्चों एवं अध्यापकों के साथ अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) महराजगंज के द्वारा किया गया।
जिसको हरी झण्डी दिखाकर संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। ग्रामसभा कोटा मुकुन्दपुर में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना द्वारा निर्मित पानी टंकी से पानी सप्लाई एवं मोटर के बारे में अधिशासी अभियन्ता, आतिफ हुसैन द्वारा विस्तार से बताया गया। पानी की स्वच्छता, पानी का संरक्षण के बारे में धीरेन्द्र (UNICEF) ने विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। जल निगम ग्रामीण के लैब से सभी को परिचित कराया गया एवं पानी जाँच के बारे में फील्ड टेस्ट किट द्वारा बताया गया। ग्रामसभा विशुनपुर गबडुआ, विकास खण्ड घुघली में स्थित शहीद स्मारक के महत्व के बारे में ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी दी गई एवं शहीदों को नमन करते हुए “जल ज्ञान यात्रा” का समापन किया गया।
संबंधित अधिकारी रहें उपस्थित:
इस यात्रा में जल निगम के अलावा मेवालाल डीसी, डीपीएमयू टीम संज्ञान लखनऊ साइबर एकेडमी एवं इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी, देवेश कुमार गुप्ता डीसी डीपीएमयू कुशीनगर, डीसी महेंद्र कुमार निषाद उर्फ प्रधानजी, राकेश साहनी, वीरेंद्र यादव, विनय कुमार प्रजापति, एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.