सपा जिला अध्यक्ष पर पार्टी के नेता ने दर्ज कराया दलित उत्पीड़न का केस

-
सपा जिला अध्यक्ष पर पार्टी के नेता ने दर्ज कराया दलित उत्पीड़न का केस
टांडा,अम्बेडकरनगर |समाजवादी पार्टी के नेता ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
अमन गौतम ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने शादी निमंत्रण से वापस आ रहा था तो रास्ते में जिलाध्यक्ष मिले और मुझे डांटते हुए राजनीति खत्म करने की बात कही और जवरन गाड़ी में बैठा कर नदी के किनारे ले जाकर गाड़ी का दरवाजा लाक करके मुझे दो थप्पड़ मारते हुए मुझसे कहा कि तुम्हारे जैसे चमार मेरे आगे पीछे घूमते है साले मरूंगा इतना जूता की दिमाग सही हो जायेगा राजनीति करने लायक नहीं रहोगे मैं भी समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनित हूं, दोषी के ऊपर कार्यवाही करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुझे न्याय दिलाने का कष्ट करे । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।