Maharajganj
नुक्कड नाटक से छात्र छात्राओं को किया जागरूक.

-
नुक्कड नाटक से छात्र छात्राओं को किया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
सोनौली थाना क्षेत्र के हनुमान गढिया, बड़हरा चौराहें पर स्थित पंडित मुक्तिनाथ जूनियर हाईस्कूल में सृष्टि सेवा संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया।
पंडित मुक्तिनाथ जूनियर हाईस्कूल में गुरूवार को सृष्टि सेवा संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोर, किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विवाह सहित विभिन्न टोल फ्री नंबरों के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर सृष्टि सेवा संस्थान के सुनील कुमार, विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक व बच्चें मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.