Maharajganj

परसासुमाली के गोंसाई टोले पर निकला विशाल अजगर, देखकर दहशत में हैं ग्रामीण.

  • परसासुमाली के गोंसाई टोले पर निकला विशाल अजगर, देखकर दहशत में हैं ग्रामीण.
  • वन विभाग की लापरवाही, सूचना के बाद भी अजगर पकड़ने नही पहुंची टीम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली के गोंसाई टोले पर गुरूवार को आबादी के बीच एक विशाल अजगर सांप जा पहुंचा। अजगर सांप को देखकर ग्रामीण वन कर्मियों को सूचना दिए लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ने नही पहुंची। कुछ देर तक ग्रामीण अजगर सांप को घेरे रहे फिर नदी की तरफ भगा दिया।
ग्रामीण अशोक गिरी, मोनू, गिरि पपलू गिरी, गुड्डू गिरी, शिवम ,उपेंद्र रामप्रकाश आदि का कहना है कि अजगर सांप गांव के पास है। रात में किसी के घर में भी घुस सकता है। यह सोचकर ग्रामीण दहशत में हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!