Ayodhya

विदेशी उद्योगपति ने कालेज की छात्राओं का बढ़ाया हौसला

  • विदेशी उद्योगपति ने कालेज की छात्राओं का बढ़ाया हौसला

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विदेशी उद्योगपति द्वारा बालिका विद्यालय का दौरा नगर में चर्चा एवं प्रसंशा का विषय बना हुआ है। विदेशी उद्योगपति ने विद्यालय में आगमन के दौरान न केवल छात्राओं का हौसला अफजाई किया बल्कि बहुरेंगी विविधता को देखकर भारत की जमकर प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सके। दक्षिण कोरिया स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी एसबीसी टेक्नोलॉजी के सीईओ फ्रैंक जुंग ने जलालपुर कस्बा स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय का दौरा कर बच्चों से मुलाकात की।

इस दौरान फ्रैंक जुंग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों से मुलाकात की गई तथा उपस्थित छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए नई तकनीकी सीखने पर जोर दिया। आधिकारिक गूगल पार्टनर और हुंडई,बीटीएस की सेवा प्रदाता एसबीसी टेक्नोलॉजी के सीईओ बच्चों की विविधतापूर्ण प्रतिभा देखकर अभिभूत हुए और फिर आने का वादा किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद व भाजपा नेता बेचन पाण्डेय, एनपीआरसी संजय सिंह, डॉ. जीशान इंजीनियर, अफरोज अख्तर, रामलाल समेत समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!