Maharajganj
सेवतरी ग्राम प्रधान पुष्पावती देवी ने आगनवाडी़ कार्यकत्री को दिया मीनी किट.

-
सेवतरी ग्राम प्रधान पुष्पावती देवी ने आगनवाडी़ कार्यकत्री को दिया मीनी किट.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में शनिवार को ग्राम प्रधान पुष्पावती व प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर उर्फ भोला यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को मिनी कीट वितरण किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेवतरी में तीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जिसमें शासन के द्वारा तीनों केन्द्रों के नौनिहालों को मिनी कीट वितरण किया गया है। जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तीस पीस थाली, तीस पीस चम्मच ,तीस पीस कटोरी, तीस पीस गिलास दिया गया है।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला देवी, साधना सिंह,उषा साहनी व ग्रामीण पिन्टू साहनी, अमित कुमार,रामजी बर्मा, बलवंत यादव आदि लोग मौजूद रहें ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.