Maharajganj
देवघट्टी संकुल के क्रीडा प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियन रहा परिषदीय विद्यालय पिपरा.

-
देवघट्टी संकुल के क्रीडा प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियन रहा परिषदीय विद्यालय पिपरा.
-
मुख्य अतिथि मनौवर अली व अनिल सिंह ने फीता काटकर खेल का किया शुभारंभ.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
न्याय पंचायत देवघट्टी के संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली का आयोजन प्राथमिक विद्यालय/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा क्षेत्र नौतनवां जनपद महराजगंज के प्रांगण में गुरुवार को सकुशल संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मनौवर अली व अनिल सिंह मौजूद रहें साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट प्रवक्ता डॉक्टर अरुण मिश्र व पूजा चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन प्राथमिक विद्यालय/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा रहा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक संकुल एवं समस्त विद्यालयों के प्रभारी गण मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.