Ayodhya

विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैन ग्राम पंचायतों के लिए रवाना कल

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैन ग्राम पंचायतों के लिए रवाना कल

अम्बेडकरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन जनपद में शासन द्वारा उपलब्ध होने पर सोमवार को लोहिया भवन, अकबरपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसका मोबाइल वैन विकास खण्ड होते हुए ग्राम पंचायतां में रवाना किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और योजनाआें के लाभ से वंचित पात्रों का चयन करना है। सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।

जनपद में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाओं से पात्र लोगों को चिह्नित किया जाएगा और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधायें आवश्यक वित्त पोषण सेवायें, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अन्तर्गत नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के भी निर्देश दिये गये है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश यह है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से पात्र व्यक्तियों व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना। जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामाकंन चयन स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित पोषण सेवायें, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। जनपद स्तर पर संकल्प यात्रा माह नवम्बर के तीसरे सप्ताह में कल से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी के मध्य यात्रा जारी रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!