Ayodhya

महिला व बेटी की पिटाई प्रकरण में पुलिसिया कार्यवाही से आरोपियों का हौसला बुलन्द

  • महिला व बेटी की पिटाई प्रकरण में पुलिसिया कार्यवाही से आरोपियों का हौसला बुलन्द

अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिलावलपुर में एक महिला व उसकी पुत्री को गांव के ही उसी पट्टीदार ने खेत में बुआई करते वक्त हमला कर दिया। मामले में पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी महिला शकुन्तला वर्मा व उसकी पुत्री कीर्ति वर्मा खेत में 15 नवम्बर को फसल की बुआई कर रही थी तो शकुन्तला वर्मा के पट्टीदार रामजीत पुत्र छीतन,उमाकन्त,जितेन्द्र,गंगाराम व कुसुम वर्मा सहित करीब आधा दर्जन लोगों के साथ महिला व उसकी बेटी पर जान से मारने के लिए हमलावर हो गये।

महिला व उसकी बेटी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। विपक्षियों ने दोनों को घर तक दौड़ाया और लात घूसों व लाठी डण्डों से पिटाई कर दी। महिला व उसकी बेटी इस घटना से काफी डरी सहमी हुई है। महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। घर में कोई व्यक्ति कमाऊ नहीं है जिसके कारण विपक्षी धन के लालच में महिला व उसकी बेटी को हमेशा परेशान करते आ रहे हैं। घटना के बाद पीड़िता शकुन्तला ने थाने पर तहरीर दिया था लेकिन सुनवाई न होने की वजह से पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष ने विपक्षियों के विरूद्ध धारा-323 व 504 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके मामला इतिश्री कर दिया जिससे आरोपियों का हौंसला बुलन्द है और दोबारा अंजाम भुगतने की धमकी देते फिर रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!