Ayodhya

दबंगों ने धारदार हथियार से महिलाओं पर किया जानलेवा हमला

जलालपुर, अंबेडकरनगर। घर में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार और ईंट पत्थर से दो महिलाओं को मार कर घायल कर दिया। धान की फसल से कंबाइंड मशीन लेकर जाने से हुए विवाद में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो पुरुष और तीन महिलाओं के विरुद्ध घर में घुसकर धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बीते गुरुवार की रात 8 बजे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को हाजीपुर गांव निवासी श्याम सुंदर के खेत में खड़ी धान की फसल से गांव के ही बलराम आदि कंबाइंड मशीन लेकर चले गए थे।

जब यह जानकारी श्याम सुंदर की माता को हुआ तो उन्होंने बलराम से मिलकर इसका विरोध जताया। विरोध के दौरान ही विपक्षी बलराम आदि ने उन्हें अपमानित कर दिया था। इसी गुरुवार के दिन रात लगभग 8 बजे जब श्याम सुंदर का परिवार घर पर मौजूद था।

इसी समय बलराम, अनुभव, विभा ,लीलावती और सुधा हाथ में कुल्हाड़ी ईंट आदि लेकर घर पहुंच गए और गाली गलौज देने लगे। विपक्षियों के हाथ में कुल्हाड़ी ईंट पत्थर आदि देखकर परिवार डर गया और घर में चला गया। किंतु आरोप है कि विपक्षियों ने घर में घुसकर श्याम सुंदर की माता और पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी और ईंट से हमला कर दिया।

हमले में श्याम सुंदर की माता और पत्नी का सर फूट गया और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटे लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नगपुर अस्पताल ले गई। श्याम सुंदर की तहरीर पर उक्त पांच के विरुद्ध घर में घुसकर धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!