Ayodhya

निर्वाचक नामावलियों में छूटे मतदाता सम्बंधित अधिकारी से बढ़वायें नाम-डीएम

  • निर्वाचक नामावलियों में छूटे मतदाता सम्बंधित अधिकारी से बढ़वायें नाम-डीएम
  • इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित

अम्बेडकरनगर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता 1 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त परीक्षण की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गयी।

एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन 27 अक्टूबर, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर, विशेष अभियान की तिथियां 4,5, 25,26 नवंबर 2,3 दिसंबर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर, निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है। नियुक्त किए गए बूथ लेवल ऑफिसर को अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान की तिथि में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसे पात्र पुरुष महिला मतदाता जो 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके रहे हैं या छूट गये हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है।

वह 27 से 9 दिसम्बर के मध्य बूथ लेवल अधिकारी के पास या संबंधित उपजिलाधिकारी तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर फॉर्म-6जमा कर सकते हैं। पुनरीक्षण-2024 के दौरान यदि विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक, अनुपस्थिति स्थायी रूप से स्थानान्तरित, पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है व डुप्लीकेट नाम विद्यमान है तो फार्म-7 पर ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि स्थानान्तरण दिव्यांगजन चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों में सुधार डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान-पत्र हेतु फार्म-8 निर्धारित किया गया है।

जिसके कारण कतिपय प्रकरणों में निवास स्थान परिवर्तन संबंधी आवेदन हेतु फार्म-8 का उपयोग न कर नए मतदाता अथवा ऐसे मतदाता जिनका नाम किसी भी विधानसभा की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, के लिए फार्म-6 उपयोग किया जाता है। इससे निर्वाचक नामावली में एक ही नाम बार-बार सम्मिलित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन 27 से 9 दिसम्बर के मध्य सभी मतदान केन्द्रों देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त नागरिकों से ऑनलाइन फार्म-6,6ए, 6बी, 7 एवं 8 स्वय भरने की सुविधा हेतु टवजमत ीमसचसपदम ।चच संचालित किया गया है।

उक्त ऐप ळववहस च्संल ैजवतम से अपने स्मार्ट फोन पर क्वूदसवंक करते हुए संबंधित फार्म भर सकते हैं। नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेन्ट्स के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोग की अपेक्षा है कि समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाना है जिससे ‘‘कोई मतदाता न छूटे जेण्डर रेशियो, ऐज-कोहार्ट को बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिला मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर जमा कराया जाय।

जिससे लिंगानुपात की विषमताओं को दूर किया जा सके। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!