Ayodhya
लाठी डण्डों से हमलावरों पर मुकदमा दर्ज

-
लाठी डण्डों से हमलावरों पर मुकदमा दर्ज
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी अभिषेक पुत्र सेवा राम निवासी दौलतपुर महमूदपुर थाना बसखारी का रहने वाला हूँ सुबह 8.30 बजे मेरे गाव के आकाश पुत्र अज्ञाराम निवासी उपरोक्त ने माँ बहन की गाली देने लगे जब मैंने मना किया तो कहने लगे की साले आज तुमको मार कर फेक दूंगा कहते हुए लाठी डन्डो से मारना शुरु कर दिया जिसमे मैने अपना बचाव किया तो मेरे सर मे काफी चोटे आ गयी ,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।