Ayodhya

महरूआ थानेदार का काला कारनामा, दर्जनों पटाखा दुकानों को छोड़ निरीह को बनाया निशाना

  • बे-कसूर को पकड़ा फिर 50 हजार वसूली कर छोड़ा, मामले को लेकर बना चर्चा का विषय
  • यातायात निरीक्षक पद पर रहने के दौरान अपने कृत्यों से सुर्खियां में रहे थानेदार विजय तिवारी
(एम.एल. शुक्ल)

अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार में पुलिसिया भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में किसी न किसी थाने पर पुलिस का अत्याचार देखने को अवश्य मिल जाता है। वर्दी की हनक में पुलिस विभाग लाचार और गरीब के ऊपर अपना धौंस दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। दीपावली के अवसर पर छोटे-मोटे दुकानदारों को थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस ने भी पटाखे के नाम पर जमकर वसूली का शिकार बनाया।

बताते चलें कि इसी पुलिसिया धौंस का शिकार महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली पर्व पर देखने को मिला। महरुआ बाजार में थानाध्यक्ष विजय तिवारी द्वारा एक छोटे-मोटे किराने की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को पटाखा बेचने के नाम पर 50 हजार की वसूली किये और मुकदमा भी दर्ज कर परेशान भी किया गया।

मामला मीडिया के संज्ञान में आया जिनके मोबाइल पर काल जाती रही किन्तु उन्होंने रिसीब करना उचित नहीं समझा। घण्टों बाद जब रिसीब भी हुआ तो वे अपनी मंशा में सफल हो चुके थे। थानाध्यक्ष अपने को बचाते हुए बोल रहे थे कि हमने जो किया वह सही है पटाखे बेचना अपराध है।

जब कि जिस पटाखे का आरोप लगाया जा रहा था उसके बारे में सूत्रों के अनुसार वह कहीं से लाकर संबंधित दुकानदार को फंसाने की नियत से बरामदगी दिखाया गया। बताया जाता है कि इस दुकानदार से अवैध वसूली की मंशा से डीजे को लेकर दुकानदार को परेशान किया गया और जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वे धमकी देकर चले आये थे.

इसी खुन्नस में वह अभी तक निशाने पर बना रहा। अब सवाल यह उठता है यदि उसे पटाखा के आरोप में षड़यंत्र के तहत फंसाया गया तो दर्जनों दुकानदार जो बड़े पैमाने पर दीपावली त्योहार के दौरान जगह-जगह अपने कारोबार फैलाये थे उन्हें किस विभाग अथवा अधिकारी ने लाइसेंस निर्गत किया था।

हालांकि इनके काले कारनामें यातायात निरीक्षक के पद पर रहते जनमानस में चर्चा में रहें। यातायात निरीक्षक के पद पर रहते समय उनके द्वारा टेम्पों से लेकर अन्य यात्री वाहनों से अवैध वसूली की सूची बनाया गया था जिस चालक व वाहन स्वामी से उन्हे तयसुदा रकम महीने में नहीं मिलता था सभी प्रताड़ित किये जाते रहे। यह किसी से छिपा नहीं है।

( विस्तृत खबर अगले अंक में )।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!