Ayodhya

ससुरालीजनों पर विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

  • ससुरालीजनों पर विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज की मांग कर मारपीट करने वाले पति और सास के विरुद्ध दहेज प्रथा समेत मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना के गांव मसौढ़ा निवासिनी सरिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि मेरी शादी 2013 में हिंदू रीति रिवाज से मसौढ़ा गांव निवासी संदीप से हुआ था। तत्समय मायके वालों ने अपनी औकात के हिसाब से दान दहेज भी दिया था। इस दौरान दोनों के संसर्ग से एक पुत्र और पुत्री भी पैदा हुई।

किंतु पति संदीप और सास विमला दहेज की मांग कर आए दिन प्रताड़ित करते रहे। बीते 5 नवंबर की शाम को पति संदीप कहीं से आया और अकारण दहेज की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में विवाहिता घायल हो गई और एंबुलेंस बुलाकर अपने मायके वालों के साथ सीएचसी भियांव पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। विवाहिता सरिता की तहरीर पर पुलिस ने मसोढ़ा गांव निवासी पति संदीप सास विमला के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!