Ayodhya

अलग-अलग जगहों से अवैध शराब बरामद,आरोपी निजी मुचलके पर रिहा

  • अलग-अलग जगहों से अवैध शराब बरामद,आरोपी निजी मुचलके पर रिहा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने एक ही दिन दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तारी दिखाकर उनके कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें निजी जमानत पर छोड़ दिया है।

थाना के उपरीक्षक संजीव कुमार आबकारी सिपाही राहुल कुमार व प्रमोद मिश्रा के साथ 4 नवंबर को धौरुवा बाजार में ग्रस्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि नेमपुर तिराहा के पास एक युवक हाथ में पिपिया में भरकर शराब लेकर खड़ा है जो कहीं बेचने की फिराक में है। उक्त पुलिसकर्मियों ने नेमपुर तिराहा से पकड़ कर जब उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम मोहम्मद रजा निवासी जैनापुर कोतवाली जलालपुर बताया।

पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद किया। दूसरी घटना खजूरी करौदी ग्राम पंचायत भवन के पास की है। थाना के सिपाही अतप कुमार ,धनंजय यादव और अनुज चौहान ने इसी गांव के धर्मेंद्र कुमार को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग तहरीर पर आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें निजी जमानत पर छोड़ दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!