जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाकर अदिति ने बढ़ाया जिले का मान

-
जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाकर अदिति ने बढ़ाया जिले का मान
जलालपुर, अंबेडकरनगर। गांव की बेटी इतिहास रच रही है। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत पूरे जनपद के साथ ही अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जहां उसने गोल्ड मेडल जीत अंडर-19 टीम में भारत टीम में प्रतिभाग करने का मौका मिला वहीं सीबीएससी ईस्ट जोन कलस्टर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बेटी ने इतिहास रच दूसरे प्रदेश की छात्रा को महज 10 सेकेंड में पटखनी देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
बहुत ही कम समय में यह उपलब्धि तहसील के कुलाहियापट्टी गांव में रहने वाली बेटी अदिति शर्मा ने कर दिखाया है। अदिति शर्मा बीते तीन वर्षो से रेडिएंट अकादमी की छात्रा है। वह जूडो प्रतियोगिता में जनपद स्तर से प्रतिभाग करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
पिछले अक्तूबर माह में प्रदेश के अमरोहा जनपद में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता बनी और उसका चयन भारत टीम के लिए किया गया था। बीते 28 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक बिहार प्रदेश के पटना शहर स्थित केजीआईएस नालेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएससी ईस्ट कलस्टर जूड़ो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।
यहां विहार, झारखंड, यूपी और बंगाल प्रदेश की जूडो टीमों का जमावड़ा था। गांव की बेटी अदिति ने इतिहास रचते हुए पहले सिल्वर मेडल प्रतियोगिता में झारखंड की स्नेहा हालदार को हराकर गोल्ड मेडल के लिए क्वालीफाई किया। गोल्ड मेडल प्रतियोगिता झारखंड राज्य की बोकारो की खिलाड़ी प्राची कुमारी के बीच खेला गया।
ईस्ट कलस्टर की खिलाड़ी अदिति ने झारखंड की खिलाड़ी प्राची कुमारी को महज 10 स्केंड में पटखनी देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। बिहार पूर्व पुलिस प्रमुख एस के भारद्वाज ने बेटी को गोल्ड मेडल और बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया। प्रतियोगित में जूडो कोच अमित शुक्ल, संतोष विश्वकर्मा और प्रेरणा का योगदान रहा। बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर पूर्व विधायक सुभाष राय,बसपा नेता राजेश सिंह, सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा,कुंवर सिंह यादव,गोबिंद तिवारी,संजीव मिश्र आदि ने बढ़ाई दी है।