Ayodhya

सिपाहियों के तबादले में पुलिस महानिरीक्षक का आदेश नहीं रखता मायने

अम्बेडकरनगर। जिले के पुलिस विभाग में जिन सिपाहियों का कार्यकाल निर्धारित समय सीमा पूरा हो चुका था उन्हें पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से गैर जनपद स्थानांतरण का आदेश निर्गत किया गया किन्तु अभी सभी जमे हैं। इससे साबित होता है कि यहां पुलिस महानिरीक्षक का आदेश कोई मायने नहीं है।

ज्ञात हो कि पिछले अगस्त माह में 5 सिपाहियों जिन्होंने इस जिले में सालों से तैनाती लिया था। इस कार्यकाल के दौरान उनके विरूद्ध शिकायतें भी रही और निर्धारित समय सीमा भी वे पूरा कर चुके थे,को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एसपी को पत्र निर्गत करते उन्हें तत्काल प्रभाव से गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया.

किन्तु अभी तक अकबरपुर कोतवाली में तैनात मुंशी मुख्य आरक्षी प्रमोद यादव सहित अवधेश पाण्डेय व विनय कुमार यादव टाण्डा, राहुल कुमार उपाध्याय अहिरौली ,चन्द्र प्रकाश सिंह एसपीओ कार्यालय में जमे है जब कि इनके तबादला अलग-अलग गैर जनपदों के लिए किया जा चुका है। यह आदेश 2 माह से अधिक का होने जा रहा है किन्तु इनके द्वारा यहीं पर दायित्व निर्वहन हो रहा है।

वैसे भी पुलिस विभाग में चाहे किसी उच्चाधिकारी अथवा सीएम व न्यायालय का आदेश हो कोई असर नहीं रहता। सूत्रों के अनुसार इसकी सच्चाई भी सामने है जो पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तबादला का आदेश किया गया है जिन्हें विभाग के अधिकारियों को कमाऊपूत बताया जा रहा है जिसके चलते न तो उनका इस जिले से मोह छूट रहा है और न ही अधिकारी उन्हें कार्यमुक्त करना चाह रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!