Ayodhya

आवास का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों का जेवरात उठा ले गए चोर

  • आवास का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों का जेवरात उठा ले गए चोर

टाडा,अम्बेडकरनगर |अलाउद्दीन पुत्र मो। बच्चन नैपुरा नई बस्ती ने थाना कोतवाली टांडा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है |

दिये गये तहरीर में बताया कि 6 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे प्रार्थी अपने दोस्त की बारात जनपद श्रावस्ती के खरगोंपुर में गया हुआ था। शादी सम्पन्न करवाकर दिनांक 7 अक्टूबर को सुबह 5 बजे जब अपने घर वापस आया तो देखा कि प्रार्थी के कमरे के बाहर लगे दरवाजे की सिटकनी टूटी हुई है जैसे ही घर के अन्दर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गये प्रार्थी आए अलमारी में गोल्लक जिसमें ने लगभग 90.000 (नटके हजार रूम) नकद व अलमारी के लॉकर में 25000 रुपये नकद था उसे किसी अज्ञात चोरों द्वारा लूट लिया गया ।अलमारी में पत्नी का जेवर सोने की 4 अंगूठी भी चोरों द्वारा हुए लिया गया हो उक्त घटना से प्रार्थी काफी सदमें में आ गया घन्टों बाद जब प्रार्थी अपने होश आया थाने में चोरी की तहरीर दे रहा है | कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!