आईटीएम महराजगंज ने विकसित किया चोरी से सुरक्षा का उपकरण.

-
मंदिर से अब नही हो सकेगी मूर्तियों की चोरी: निदेशक डा.आर गोपाल,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
आपको बताते चलें कि महराजगंज चेहरी आईटीएम कॉलेज के छात्रों द्वारा एक ऐसा एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया हैं जो मंदिर में मूर्तियों की चोरी से रक्षा करेगा l साथ ही आप के घर में मोबाईल आभूषण तथा ज्वेलरी शोरूम आदि की भी सुरक्षा करेगा l इंस्टिट्यूट के पांच छात्रों ने साथ मिलकर स्टार्टअप के लिए एडवांस एंटी थेफ़्ट डिवाइंस के नाम से उपकरण बनाया हैं l
डिवाइज को संचालित करने के लिए इसमें एक सिमकार्ड लगाया जाता हैं, इस सिमकार्ड में पुजारी या मालिक का नम्बर फिट किया जाता हैं l उसके बाद डिवाइज को घड़ी की तरह मंदिर या शोरूम के दीवार किसी भी लोकेशन पर लगा सकते हैं l इसमें एक पी. आई. आर. मोशन सेंसर लगा हैं जो 10 से 15 मीटर दूर से किसी मोशन को कैच कर लेता हैं और पुजारी या मालिक को उनके नम्बर पर तत्काल काल कर अलर्ट करता हैं.
स्टार्टअप के तहत डिवाइस को लॉन्च करने का प्रयास:
संस्थान की सभी छात्र- छात्राओं द्वारा तकनीकी के माध्यम से कैमरा ,मल्टी नंबर , एसमएस अलर्ट आदि पर रिसर्च कर रहें है और जल्दी ही स्टार्ट अप,के तहत डिवाइंस को लाँच करने का प्रयास किया जा रहा हैl
निदेशक के मार्गदर्शन की सभी ने की सराहना:
इस अवसर पर विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र ने छात्रों के इस अविष्कार के लिए प्रशंसा की इसके साथ ही उपनिदेशक डी के सिंह ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया तथा निदेशक के मार्गदर्शन की सराहना की।
विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष अनुश्री श्रीवास्तव , डीन एकेडमिक अमित कुमार मिश्र, सह आचार्य नूरदीन खां, शहबाज़ अहमद,कुलसचिव अमित श्रीवास्तव ,सह आचार्य, सतीश कुमार, विभाग अध्यक्ष सीएसई अमित कौशल, नितिन शर्मा, अंजू विश्वकर्मा, इंद्रेश चौधरी, आयुषी श्रीवास्तव, शिल्पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.