गोबर रखने के विवाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज

-
गोबर रखने के विवाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज
जलालपुर, अंबेडकरनगर। सगे पटीदारों में गोबर रखने के मामले को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला जलालपुर सर्कल के कटका थाना क्षेत्र का है जहां ओम प्रकाश सिंह व राम सिंह सगे पटीदार हैं जिनके बीच काफी समय पहले ही बँटवारा हो चुका था। दोनों पक्षों के मध्य जानवरों के गोबर को रखने को लेकर विवाद था जो की एक पक्ष द्वारा रास्ते के किनारे रखा जाता था जिसे दूसरा पक्ष अपनी जमीन का अतिक्रमण मानकर विरोध करता था।
विगत दिवस हुई बारिश की वजह से गोबर घुलकर एक पक्ष के दरवाजे पर फैल गया जिसका विरोध करने पर दोनों पक्ष गाली गलौज करते हुए एक दूसरे से मारपीट करने लगे जिससे दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटें आई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों के बीच बचाव करने की वजह से मामला शांत किया जा सका। तत्पश्चात दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।