Ayodhya

देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-एसडीएम सुनील कुमार

  • तहसील मुख्यालय के दफ्तरों से लेकर शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनी गांधी व शास्त्री की जयंती

जलालपुर, अंबेडकर नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शिक्षण संस्थानों, सरकारी विभागों सहित अन्य संस्थानों में झंडा फहराकर कर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश के प्रति किये गए महान कार्यो और विचारो को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जलालपुर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा झंडा फहराते हुए तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल सहित अन्य राजस्व कर्मी व तहसील कर्मचारियो व वकीलों ने चित्र पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार आजादी की लड़ाई में गांधी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में गांधी जी को एक बड़ी भूमिका रही। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अहिंसा का सहारा लिया। वही शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि जब वे प्रधानमंत्री बने तब देश अनाज का संकट से जूझ रहा था और मानसून भी कमजोर था।

ऐसे में देश में अकाल की स्थिति आ गई थी। अगस्त 1965 में दिल्ली के रामलीला मैदान से पहली बार जय जवान जय किसान का नारा दिया। इस नारे को भारत का राष्ट्रीय नारा के रूप में जाना जाता है, जिसका अनुसरण करते हुए देश एक नया मुकाम हासिल कर रहा है।

वही, जलालपुर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी यदुनाथ द्वारा पालिका परिसर, जलालपुर ब्लाक परिसर में बीडीओ बृजेश तिवारी सहित ब्लाक कर्मचारियो द्वारा झंडा फहराया गया, जलालपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल जयप्रकाश सिंह द्वारा झंडा फहराया कर अन्य पुलिसकर्मियों ने चित्र पर माल्यार्पण किया।

जलालपुर नगर के नरेंद्र देव इ0 का0, अमर गांधी बालिका इ0का0, मिर्जा गालिब, राजकीय बालिका इ0 का0, मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय , सहित प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराते हुए इन महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए महान कार्यो व विचारो को याद कर आत्मसात करने का आह्वाहन किया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!