देखें वीडियो, सब्जी और मछली विक्रेता के बीच विवाद में मालीपुर थाने का सिपाही सुनील यादव सुलह-समझौते के नाम पर लिया 25 फिर मांग रहा 10 हजार

-
देखें वीडियो, सब्जी और मछली विक्रेता के बीच विवाद में मालीपुर थाने का सिपाही सुनील यादव सुलह-समझौते के नाम पर लिया 25 फिर मांग रहा 10 हजार
जलालपुर,अंबेडकरनगर ।महिला का वीडियो देखे।दो पक्षों में हो रही मारपीट पुलिस के मुफीद बन गया है। सुलह समझौता के नाम पर हजारों रुपए की वसूली हो गई।पीड़िता परिवार से सिपाही ने 25 हजार रूपया ले लिया और अब 10 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की जा रही है।प्रकरण मालीपुर थाना के मंसूरपुर गांव है।
बीते रविवार शाम को मंसूरपुर पेट्रोल टंकी के पास आजमगढ़ जनपद के मित्तूपुर पुलिस चौकी निवासी एक मछली बेचने वाले से मंसूरपुर निवासिनी प्रतिमा के सब्जी बेचने वाले पति से विवाद हो गया।मारपीट में मछली बिक्रेता का सिर फुट गया।इसी प्रकरण में सुलह समझौता को लेकर थाना के सिपाही सुनील यादव ने पीड़ित परिवार से 25 हजार रुपए ले लिया।
अब 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि कर्ज लेकर रूपया दिया हूं ।सिपाही अधिकारियों को देने के लिए 10 हजार रुपए की और मांग की जा रही है।महिला ने बताया कि वहां बहुत लोग मौजूद रहे।मछली विक्रेता खुद बाइक से गिरा और गिट्टी से सिर फुट गया।