Ayodhya

देखें वीडियो,हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समाज ने 12 रबीउल अव्वल का निकाला जूलूस

  • देखें वीडियो,हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समाज ने 12 रबीउल अव्वल का निकाला जूलूस

टांडा, अम्बेडकरनगर। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ नगर में जलुस ए मोहम्मदी निकाला गया। वही जूलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समाज में खासा उत्साह देखा गया।

गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था वही मुस्लिम समाज के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं।

वहीं पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मुस्लिम समुदाय के द्वारा धार्मिक स्थलों सड़कों व अपने मकान को इलेक्ट्रॉनिक की झालरों से सजाते हैं। टांडा व मुबारकपुर में भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।

शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। साथ ही जुलुस ए मोहम्मदी के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दिया ताकि कोई अनहोनी घटना ना कर सके। जुलूस-ए-मोहम्दी कस्बा मोहल्ले में स्थित जुमा मस्जिद से निकलकर पूरे नगर में भ्रमण करता हुआ तलवापार में दुआखानी के बाद सम्पन्न हो गया।

जुलूस को सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ,उपनिरीक्षक संजय सिंह,म.उ.नि. रीना यादव,कम्पनी कमान्डर शहनशाह हुसैन,हेडकास्टेबल जान मोहम्मद,का. राजेश गौतम,का. अमित तिवारी,म.का. कल्पना,उ.नि. राजेन्द्र कुमार यादव,हेडकास्टेबल, गुफरान खां,का. संजय यादव ,का. भूपेन्द्र यादव आदि लगे रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!