Maharajganj

खबर प्रकाशन से बौखलाए लक्ष्मीपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी केके गुप्ता, दे डाली धमकी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: सोहगीबरवा वन प्रभाग के लक्ष्मीपुर वन परिक्षेत्र में हो रहा अवैध कटाई लगातार सुर्खिया बटोर रहा है, जिस मामलें को लेकर दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा,जनसंदेश टाइम्स व अन्य दैनिक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित किया गया था, खबर प्रकाशन से लक्ष्मीपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी केके गुप्ता इस कदर बौखला गए की पत्रकारों को मानहानि का दावा करने सहित पत्रकारिता खत्म कराने की धमकी देने लगे बौखलाहट में वन परिक्षेत्र अधिकारी केके गुप्ता बोलने लगे की खबर का प्रकाशन कैसे किए,अपने कलम के धार को लगाम दो नहीं तो मैं तुमको देख लूंगा, एफआईआर दर्ज करवा दूंगा,

क्या था मामला:

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में वन विभाग के नाक के नीचे वन अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए लोग हरैया रघुवीर, भगवानपुर में खुलेआम विशालकाय आम के वृक्ष को काटकर फेंसिंग का काम रहे है और वन अमला या तो मौन सहमति दे रहा है या फिर जिस काम के लिए उन्हें शासन ने रखा है उसका प्रतिपालन करने में विभाग असमर्थ है

लक्ष्मीपुर वन परिक्षेत्र में जंगलों की कटाई तस्करों द्वारा बेख़ौफ़ और बेधड़क होकर की जा रही है। वन अधिकारी और अमला गहरी नींद में है। लक्ष्मीपुर रेंज में बेशकीमती सागौन प्लांटेशन की भारी भरकम इमारती लकड़ियों की आरा से अवैध कटाई की जा रही है और जिम्मेदार परिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट प्रभारी को कानो कान हवा तक नहीं लग रहा है ! जिसका खबर लगातार प्रकाशित भी हो रहा है।लक्ष्मीपुर के रेंज अंतर्गत सदर बीट,अचलगढ़ बीट में सागौन पेड़ों की लगातार बलि दी जा रही है, जहां दर्जनों की तादाद में इमारती पेड़ों के ठूंठ दिखाई दे रहें हैं।

लक्ष्मीपुर रेंज के अधिकारी अवैध रूप से सागौन इमारती लकड़ी की कटाई के संबंध में जब भी पूछा गया तो उन्होंने अवैध कटाई से हमेशा इनकार किया है, जहां खबर प्रकाशित हो गया तो कुछ पेड़ों की जब्ती की गई व कुछ जुर्माना कर दिया गया है बेखबर वन अधिकारी और अमला समय रहते इसे रोक नहीं सका और अब लीपापोती हो रही है। यह तो सिर्फ लक्ष्मीपुर रेंज के एक बीट की बात है, ऐसे रेंज के सभी बीट में इमारती वृक्षों की अवैध कटाई अधिकारियों की जानकारी में मिलीभगत से उनके नाक के नीचे से हो रही है जिसकी संख्या सैकड़ों में और कीमत लाखों में है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!