एसएसबी जवानों द्बारा सामाजिक चेतना जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन.

-
एसएसबी जवानों द्बारा सामाजिक चेतना जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन.
-
नौतनवां ब्लाक प्रमुख ने मुख्य अतिथि के रूप में किया कार्यक्रम का शुभारंभ.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सीमावर्ती गांव धौरहरा के मीनी स्टेडियम में एसएसबी के 66 वी वाहिनी द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व विशिष्ट अतिथि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पवन शर्मा रहें। कार्यक्रम में सामाजिक चेतना,नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों में मुर्गी चूज़े का वितरण किया गया।
नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि शासन के द्वारा लोगों को कुटीर उद्योग बढ़ावा देने के लिए अनुदान मुहैया कराया जा रहा है।एसएसबी डिप्टी कमांडेंट पवन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे किसान मुर्गी का चूज़े को पाल कर जीवकोपार्जन कर सकते हैं।
इस मौके पर सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान नवनीत त्रिपाठी, अनिल कुमार बर्मा,रामबेलास निषाद,एसएसबी कांस्टेबल दुर्गेश,गुलाब,उत्तम कुमार, अमित कुमार, दिलीप कुमार, ओमकार सहित आदि जवान मौके पर मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.