Ayodhya

रेडीमेड की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के माल पार किया

  • रेडीमेड की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के माल पार किया

जलालपुर अंबेडकर नगर।
कपड़े की दुकान में सेंध लगा कर शातिर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौराहे का है, जहां कोतवाली क्षेत्र के ही कन्नूपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह की शुभ फैशन पॉइंट नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है।

शनिवार की रात में चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्से में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह आस पास के अन्य दुकानदारों को दुकान खोलते समय घटना की जानकारी हुई।उन्होंने चोरी की सूचना समान की खरीदारी करने गैर जनपद गए दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से दो लाख के रेडीमेड कपड़े,मोबाइल, इनवर्टर,बैटरी समेत 7000 रुपए नगद उठा ले गए।

इससे दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के सेठा कला गांव में भी एक ही रात में दो घरों में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की नगदी और जेवरात भी पार कर दिए थे,जिसका खुलासा भी आज तक नही हो सका है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!